सुपौल। बिहार में सुपौल जिले के मरौना थाना क्षेत्र के गौघाट कदमाहा गांव में देर रात डायन के संदेह में एक महिला एवं उसके पुत्र की हत्या कर दी गई।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि रामजी मंडल के भाई रामचन्द्र मंडल और लक्ष्मण मंडल ने भाभी समतोलिया देवी पर डायन होने का आरोप लगाते हुए देर रात उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। रामजी ने जब अपने भाइयों को समझाने की कोशिश की तो उन्होंने अपने भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसके बाद भाइयों ने अपने बड़े भाई की पत्नी और उसके पुत्र अनिल मंडल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल रामजी मंडल को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया है। (वार्ता)