Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बाढ़ का कहर, दरभंगा-समस्तीपुर के बीच रेल बंद

हमें फॉलो करें बाढ़ का कहर, दरभंगा-समस्तीपुर के बीच रेल बंद
दरभंगा/समस्तीपुर। , शनिवार, 19 अगस्त 2017 (16:19 IST)
बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के हायाघाट-थलवारा स्टेशन के बीच बनी रेल पुल संख्या-16 पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने के कारण शनिवार दोपहर से समस्तीपुर-दरभंगा खंड पर गाड़ियों का परिचालन ठप हो गया है। 
 
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह-मीडिया प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मंडल के हायाघाट-थलवारा स्टेशन के बीच पुल संख्या- 16 पर आज दोपहर अचानक बागमती नदी का पानी चढ़ गया। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर इस खंड पर अगले आदेश तक गाड़ियों के परिचालन को रोक दिया गया है।
 
रेलवे के इस निर्णय से पूर्व मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों में शुमार और मिथिलांचल की राजधानी कही जाने वाली दरभंगा एवं समस्तीपुर के बीच प्रतिदिन यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों की मुश्किलें बढ़नी तय हैं।
 
कुमार ने कहा कि जयनगर से दिल्ली के बीच आज चलने वाली ट्रेन का मार्ग परिवर्तित कर वाया सीतामढ़ी चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस खंड पर चलने वाली जहां सभी सवारी गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है, वहीं लंबी दूरी की रेलगाड़ियों को लेकर वरिष्ठ अधिकारी मीटिंग कर रहे हैं और जल्द ही इस पर भी निर्णय कर लिया जाएगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओडिशा में पटाखा कारखाने में विस्फोट, पांच की मौत