bihar News hindi : बिहार में स्कूल में वार्षिक छुट्टियां कम करने पर सियासी संग्राम मचा हुआ है। बिहार के स्कूलों में वार्षिक छुट्टियों की संख्या 23 से घटाकर 11 कर दी गई हैं। छुट्टियों को लेकर राजनीतिक पार्टियों में घमासान मच गया है।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि शिक्षा विभाग और बिहार सरकार द्वारा दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। संभव है कि कल बिहार में शरिया लागू कर दी जाए।
जेडीयू ने क्या कहा : जेडीयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम केंद्र सरकार का है। इसमें स्पष्ट लिखा हुआ है प्राइमरी में कम से कम 200 दिन मध्य विद्यालय में कम से कम 220 दिन इनके कार्य दिवस का प्रावधान है। एजेंसियां
ऐसे ही हिन्दू धर्म के ठेकेदार मत बनिए। कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि गिरिराज भारत सरकार में नहीं काम करते अपने विभाग में काम नहीं करते। वे बिहार में एक भी योजना नहीं लाए। Edited by: Sudhir Sharma