Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिहार में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bihar
पटना , बुधवार, 27 अप्रैल 2016 (15:25 IST)
पटना बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू होने के बाद राजधानी पटना जिले के मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकाबगंज इलाके में कथित जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत का मामला प्रकाश में आया है।
 
स्थानीय लोगों के अनुसार गांव के तीन युवकों ने मंगलवार रात शराब पी थी और शराब पीने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। सभी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान बुधवार तड़के उनकी मौत हो गई।

हालांकि यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौत जहरीली शराब से ही हुई है। मृतकों के परिजनों का कहना है कि मौत जहरीली शराब पीने से ही हुई है। परिजनों द्वारा शवों के दाह संस्कार आनन-फानन में करने की भी सूचना है। एक साथ तीन युवकों की मौत से रिकाबगंज इलाके में सन्नाटा पसरा है। 
 
इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने कहा कि स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब पीने से ही युवकों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि युवकों की मौत शराब पीने से ही हुई है।
 
उल्लेखनीय है कि बिहार में पांच अप्रैल से पूर्ण शराबबंदी लागू हैं। पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद जहरीली शराब से मौत का संभवत: पहला मामला है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहली बार घटी एप्पल के आईफोन की बिक्री