Bihar News : बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री के काफिले के लिए करीब एक घंटे तक एंबुलेंस को रोककर रखा। एंबुलेंस में मौत से जंग लड़ रहा मासूम इस दौरान तड़पता रहा। परिजन मदद की गुहार लगाते रहे लेकिन पुलिसकर्मियों का दिल नहीं पसीजा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा से इथनॉल फैक्ट्री का उद्घाटन कर वापस राजधानी लौट रहे थे। पुलिस ने काफिले की वजह से सभी गाड़ियों को रोक दिया।
मासूम के परिजनों का कहना है कि फतुहा के एक निजी अस्पताल से उस बच्चों को लेकर पटना के अस्पताल में ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस एंबुलेंस को नहीं जाने दिया। परिजन पुलिस से मदद की गुहार लगाते रहे। उनका कहना था कि बच्चा बेहोश है, समय पर इलाज नहीं मिला तो वह मर जाएगा। पुलिसकर्मियों ने उसकी एक न सुनी।
नियमानुसार, किसी भी स्थिति में किसी रोगी को ले जा रही एंबुलेंस को रोका नहीं जाता है। इस काफिले को पहुंचने में समय था। एंबुलेंस को निकाला जा सकता था। लेकिन इस मामले में बिहार पुलिस की संवेदनहीनता हैरान करने वाली है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई बार अपने काफिले को रोककर एंबुलेंस के लिए रास्ता दे चुके हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta