Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिहार में कारोबारी की हत्या के बाद हिंसा भड़की

हमें फॉलो करें बिहार में कारोबारी की हत्या के बाद हिंसा भड़की
सीवान , बुधवार, 28 जून 2017 (14:04 IST)
सीवान। बिहार में सीवान जिले के हुसैनगंज इलाके में एक कारोबारी और राजद नेता की हत्या के बाद हिंसा भड़क गई। नाराज लोगों ने वाहनों को आग लगा दी। मरने वाले की पहचान राशिद अहमद सरकार के रूप में हुई है। फर्नीचर कारोबारी राशिद राजद के युवा दल के नेता था और रघुनाथपुर के विधायक हरिशंकर यादव का करीबी था। 
 
राशिद हत्या के विरोध में हुसैनगंज क्षेत्र में लोगों ने सड़क यातायात जाम कर दिया और कई वाहनों को आग लगा दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ गया। पुलिस की कार्रवाई से नाराज लोगों ने थाना प्रभारी अनिरूद्ध प्रसाद के वाहन को ही आग लगा दी। 
 
बाद में सीवान के एसपी सौरभ कुमार शाह ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से चर्चा और स्थिति को नियंत्रित किया। बताया जाता है कि राशिद अपनी मां और बहन के साथ मंगलवार रात जब छत पर आराम कर रहा था तभी तीन लोगों ने वहां पहुंचकर राशिद को गोली मार दी। ग्रामीणों ने हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे भाग निकले।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक जुलाई से रेलवे में होगा यह बड़ा बदलाव...