Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिहार में बड़ा हादसा, मगध एक्सप्रेस की कपलिंग टूटी, 2 हिस्सों में बंटी ट्रेन

Advertiesment
हमें फॉलो करें बिहार में बड़ा हादसा, मगध एक्सप्रेस की कपलिंग टूटी, 2 हिस्सों में बंटी ट्रेन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 8 सितम्बर 2024 (14:15 IST)
Bihar train accident : बिहार के बक्सर जिले में तुरीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के बीच नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस (20802) की कपलिंग टूट गई। इससे ट्रेन 2 हिस्सों में बंट गई।
 
पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्रा ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 11.08 बजे तुरीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के बीच हुई। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि बचाव दल के साथ-साथ तकनीकी दल भी मौके पर पहुंच गए हैं।
उन्होंने बताया कि डाउन लाइन में त्रिवेणीगंज-रघुनाथपुर के बीच ट्रेन के इंजन से 13वें नंबर के डिब्बा ‘एस-7’ और इंजन से 14वें नंबर के डिब्बा ‘एस-6’ के बीच का कपलिंग अचानक टूट गया।

सीपीआरओ ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। बचाव दल के साथ-साथ तकनीकी दल भी मौके पर पहुंच गए हैं और अधिकारी इसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।

डाउन लाइन पर ट्रेन यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ है, इसे एक घंटे में बहाल कर दिया जाएगा। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच कराई जाएगी।
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भजन गायक कन्हैया मित्तल भी भाजपा से नाराज, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल