मुंबई। कोरोना की तीसरी लहर कुछ थमी ही थी और तमाम सरकारों तथा आम लोगों ने राहत की सांस ली ही थी कि अब एक और खतरा सामने आ गया है। इस बार खतरा बर्ड फ्लू का है। बर्ड फ्लू का यह खतरा महाराष्ट्र से सामने आ रहा है। राज्य में ठाणे जिले के एक पोल्ट्री फार्म में अचानक करीब 100 मुर्गियों के मरने से हड़कंप मच गया है।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शाहपुर तहसील के वेहोली गांव में एक पोल्ट्री फार्म में भूकंप के बाद कम से कम 100 मुर्गियों की मौत हो गई है। कलेक्टर राजेश जे. व ठाणे डीएम नॉरवेकर ने कहा कि बर्ड फ्लू से उत्पन्न खतरे को देखते हुए उसके नमूने पुणे की एक प्रयोगशाला में भेजे गए हैं।
डीएम ने यह भी कहा कि अगले कुछ दिनों में प्रभावित पोल्ट्री फार्म के 1 किलोमीटर के दायरे में लगभग 25,000 पक्षी मारे जाएंगे। जिला पशुपालन विभाग को संक्रमण को नियंत्रित करने के उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं।(फ़ाइल चित्र)