Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भाजपा नेता ने की नीतीश कुमार की तारीफ

हमें फॉलो करें भाजपा नेता ने की नीतीश कुमार की तारीफ
जालंधर , शुक्रवार, 6 मई 2016 (14:39 IST)
जालंधर। पंजाब की अकाली-भाजपा गठंबधन सरकार पर हमेशा हमलावर अंदाज में बोलने वाली भाजपा नेता लक्ष्मीकांता चावला ने प्रदेश में पूरी तरह शराब बंद करने की मांग करते हुए सरकार से कहा है कि आगामी विधानसभा में गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए इसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीख लेने की आवश्यकता है।
 
लक्ष्मीकांता चावला ने शुक्रवार को बातचीत में कहा कि पंजाब में चुनाव जीतने के लिए बिहार सरकार की नकल कर जब यहां की लड़कियों को साइकल दी जा सकती है, तो आगामी चुनाव के मद्देनजर यहां की हुकूमत नीतीश कुमार से सीख लेते हुए राज्य में पूर्ण शराबंदी क्यों नहीं करवा सकती है?
 
गठबंधन सरकार में शामिल भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की चुनौती हमारे सामने है। ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री ने हमारे सामने एक बेहतर उदाहरण प्रस्तुत किया है। सूबे की गठबंधन सरकार भी इससे प्रेरणा लेकर राज्य में पूरी तरह शराब बंद करवाए और इसके बाद चुनाव मैदान में उतरे।
 
नीतीश के कार्य की सराहना और प्रशंसा करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि चुनाव से पहले कुमार ने वादा किया था कि दोबारा सत्ता में आने पर वे शराब बंद करवा देंगे। ऐसा कम ही होता है कि नेता जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं, लेकिन बिहार में नीतीश ने जो वादा किया उसे पूरा कर दिखाया।
 
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि साइकल बांटने में पंजाब अगर बिहार की नकल कर सकता है तो शराब बंद करने के लिए क्यों नहीं? (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तराखंड में 10 मई को होगा शक्ति परीक्षण, बागी विधायक नहीं दे सकेंगे वोट