Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजस्थान : पंचायत समिति सदस्य चुनाव में BJP ने 1805 सीटों पर दर्ज की जीत

Advertiesment
हमें फॉलो करें राजस्थान : पंचायत समिति सदस्य चुनाव में BJP ने 1805 सीटों पर दर्ज की जीत
, मंगलवार, 8 दिसंबर 2020 (23:58 IST)
जयपुर। राजस्थान के 21 जिलों में 4,371 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में भाजपा के 1,805 उम्मीदवार जीत गए हैं जबकि कांग्रेस के 1686 उम्मीदवारों को जीत मिली है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार निर्दलीय 412 व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) 56 जगह विजयी रही है और बाकी सीटों के आधिकारिक परिणाम अभी आने हैं।
इसी तरह जिला परिषद सदस्यों के चुनाव में कांग्रेस 121, भाजपा 190 व आरएलपी 5 सीटों पर जीती है। कुल 636 जिला परिषद सदस्यों के लिए चुनाव हुए हैं, बाकी सीटों के परिणाम अभी आने हैं। आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि जिला मुख्यालयों पर यह मतगणना सुबह 9 बजे शुरू हुई। 636 जिला परिषद सदस्यों के लिए 1,778 उम्मीदवार तथा 4,371 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 12,663 उम्मीदवार मैदान में थे।
 
उल्लेखनीय है कि जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए 4 चरणों में 23 नवंबर, 27 नवंबर, 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान हुआ था। उन्होंने बताया कि इसी तरह प्रधान या प्रमुख का चुनाव 10 दिसंबर और उपप्रधान या उपप्रमुख 11 दिसंबर को चुनाव होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राम मंदिर निर्माण का समय नजदीक, इस दिन के बाद शुरू हो जाएगी नींव की खुदाई