नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में हुए स्थानीय चुनाव में भाजपा को बड़ी सफलता मिली है। इस जीत से पीएम नरेंद्र मोदी भी खुश नजर आ रहे हैं।
पार्टी ने लद्दाख हिल काउंसिल चुनाव के नतीजे में 26 में से 18 सीटों पर कब्जा कर लिया है। कांग्रेस को सिर्फ 5 सीटें मिली हैं जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस को सिर्फ दो सीट मिली है जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुआ है। लोकसभा चुनाव में भी लद्दाख की सीट भाजपा को मिली थी।
पीएम ने ट्वीट कर कहा, 'लद्दाख हिल काउंसिल के चुनाव के नतीजों से बहुत खुश हूं। लोगों ने भाजपा में विश्वास जताया इसके लिए मैं उनका आभारी हूं, भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई।'
पिछली परिषद में कांग्रेस की स्थिति मजबूत थी और उसके पास 22 सीटें थी लेकिन इस बार चुनाव में वह सिर्फ चार सीटें ही बचा पाई। इसके अलावा नेशनल कांफ्रेंस ने दो और एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी ने जीती है।