Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गणतंत्र दिवस पर असम में छह धमाके, आईईडी बरामद

हमें फॉलो करें गणतंत्र दिवस पर असम में छह धमाके, आईईडी बरामद
गुवाहाटी , गुरुवार, 26 जनवरी 2017 (12:34 IST)
गुवाहाटी। कड़ी सुरक्षा के बीच गणतंत्र दिवस मना रहे असम में आज उल्फा के वार्ता विरोधी धड़े द्वारा किए गए सिलसिलेवार धमाकों से उपरी असम दहल उठा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो विस्फोट चारायदेओ और शिवसागर में जबकि एक-एक विस्फोट सादिया और डिब्रूगढ़ में हुआ। तिनसुकिया में तीन आईईडी बरामद हुए है।
 
पुलिस ने बताया कि कड़े सुरक्षा प्रबंधों के कारण उग्रवादियों ने खुले मैदानों में बम फेंके जिससे कोई हताहत या कोई नुकसान नहीं हुआ।
 
उल्लेखनीय है कि राज्य में कई उग्रवादी संगठनों ने गणतंत्र दिवस का बहिष्कार करने और बंद का आहवान किया था इसलिए गणतंत्र दिवस समारोह को बाधित करने के उग्रवादियों के प्रयास को विफल करने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजपथ पर सेना ने दिखाया शौर्य, झांकियां ने भी जीता दिल... (चित्रमय झलकियां)