Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दवा कंपनी में धमाका, एक कर्मचारी की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें दवा कंपनी में धमाका, एक कर्मचारी की मौत
विशाखापट्टनम , गुरुवार, 23 जून 2016 (12:57 IST)
विशाखापट्टनम। जिले में दवा कंपनी की एक इकाई में विस्फोट हो जाने पर एक कर्मचारी की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए।
 
पुलिस उपनिरीक्षक एल. रामकृष्ण ने कहा कि यह दुर्घटना बुधवार शाम को हेटेरो ड्रग्स की जिले के नाक्कापल्ली मंडल स्थित इकाई में हुई। उस समय कर्मचारी अपने स्क्रैप यार्ड में रसायनों के खाली प्लास्टिक ड्रमों को काट रहे थे।
 
उन्होंने कहा कि ड्रमों में थोड़ी मात्रा में मौजूद रसायन ने आग पकड़ ली और ड्रम काटने में इस्तेमाल हो रहे उपकरणों से पैदा घर्षण के चलते विस्फोट हो गया।
 
उन्होंने कहा कि मरने वाले कर्मचारी की पहचान एस अप्पा राव (35) के रूप में की गई है। घायल कर्मचारियों को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इन्हें खतरे से बाहर बताया जाता है। उपनिरीक्षक ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच जारी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला पत्रकारों के साथ सलमान खान की बदतमीजी