मुंबई। बीएमसी चुनाव के रुझान आने के साथ ही गुरुवार को मध्य मुंबई के दादर में भाजपा कार्यालय के बाहर शिवसेना के कुछ कार्यकर्ताओं ने पटाखे चलाने शुरू कर दिए जिसके बाद शिवसेना और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीएमसी चुनाव में पार्टी की बढ़त का जश्न मना रहे शिवसेना के कुछ कार्यकर्ताओं ने दादर में दादा साहेब फाल्के मार्ग पर स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर दोपहर लगभग 1 बजे पटाखे चलाए जिसके बाद दोनों दलों के समर्थक आपस में भिड़ गए। उन्होंने बताया कि दोनों दलों के लोगों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी भी की।
भाईवाड़ा के पुलिसकर्मियों ने इस मामले में दखल देकर शिवसेना के कार्यकर्ताओं को भाजपा कार्यालय के सामने का इलाका खाली करने को कहा। बाद में हालात सामान्य हो गए। (भाषा)