Manipur Violence : मणिपुर में हुई जातीय हिंसा में मारे गए कुकी-जो समुदाय के 35 लोगों के शव गुरुवार को चुराचांदपुर जिले के लम्का शहर में दफनाए जाएंगे। आईटीएलएफ द्वारा अंतिम संस्कार के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।राज्य में भड़की जातीय हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
समुदाय के संगठन इंडिजीनियस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) द्वारा अंतिम संस्कार के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आईटीएलएफ ने एक बयान में कहा कि संगठन के अध्यक्ष पी. गिन हाओकिप इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे।
मणिपुर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में पर्वतीय जिलों में 3 मई को आदिवासी एकजुटता मार्च के आयोजन के बाद राज्य में भड़की जातीय हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)