Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बाघ की ट्रेन से टकराने से मौत

हमें फॉलो करें बाघ की ट्रेन से टकराने से मौत
होशंगाबाद , गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (11:11 IST)
- जीतेन्द्र वर्मा
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में एक ट्रेन की चपेट में आने से एक बाघ की मौत हो गई। इस सप्ताह इस क्षेत्र में बाघ के हादसे में मारे जाने की ये दूसरी घटना है। तीन दिन पहले एक बाघ शावक की सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी।
 होशंगाबाद और बुदनी मिडघाट के बीच में एक बाघ का शव मिला। बताया जा रहा है कि देर रात को ट्रेन से टकराने से यह हुआ। पहले भी एक टाइगर की मौत ट्रेन से टकराने पर हो चुकी है।
 
webdunia
होशंगाबाद से भोपाल की तरफ जाने वाली मिडघाट के पास ट्रेक KM 775/10-12 पर रात लगभग तीन बजे टाइगर के ट्रेन से टकराने की सूचना रेलवे कंट्रोल बोर्ड को मिली थी।

इसके बाद ओबेदुलगंज और अन्य स्थान से टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की एक टीम सुबह टाइगर का शव लेने पहुंची। उन्होंने शव लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। 


उल्लेखनीय है कि साल 2016 में ट्रेन से टकराने से 4 वन्य प्राणियों की मौत हो चुकी है। इनमें दो बाघ, एक तेंदुआ और एक रीछ शामिल है। 

वन विभाग सूत्रों के मुताबिक जिले के बुधनी क्षेत्र के मिडघाट जंगल में बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात एक ट्रेन की चपेट में आने से एक बाघ की मौत हो गई। आज सुबह बाघ का शव मिलने के बाद मामले के बारे में पता चला। उन्होंने बताया कि हादसे में बाघ का एक पैर गुम हो गया है। वन विभाग का दस्ता आस-पास के क्षेत्र में बाघ का पैर ढूंढ़ रहा है। समझा जा रहा है कि बाघ का एक पैर ट्रेन के पहियों में फंस कर रह गया है।
 
वन विभाग सूत्रों ने बताया कि वन चौकी बांसापुर में बाघ का पोस्टमार्टम किया जाएगा। बुधनी क्षेत्र सतपुड़ा के जंगलों से घिरा है, जहां बड़ी संख्या में बाघ हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गीता फोगाट के गोल्ड जीतने का वीडियो हुआ वायरल