मुंबई। बॉलीवुड की बुजुर्ग अदाकारा शम्मी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 89 वर्ष की थीं। सोमवार की रात एक बजे उनका निधन हुआ।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने उनके निधन की जानकारी ट्विटर पर देते हुए शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, 'बेहतरीन अदाकारा और परफॉर्मर हमारे बीच नहीं रहीं। वह काफी समय से बीमार थीं, धीरे धीरे कर सभी जा रहे हैं।'
बॉलीवुड में शम्मी आंटी के नाम से लोकप्रिय अदाकारा काफी दिनों से बीमार थीं और सोमवार की देर रात उनका निधन हुआ। उन्हें अंतिम बार फराह खान और बोमन ईरानी की फिल्म 'शीरीं फरहाद की तो निकल पड़ी' में देखा गया था।
उनका असली नाम नर्गिस राबदी था। उनकी फिल्मों में 'कुली नंबर 1', 'खुदा गवाह' , 'हम', 'द बर्निंग ट्रेन' जैसी प्रसिद्ध फिल्में शामिल हैं। शम्मी आंटी ने टेलीविजन पर प्रसारित 'देख भाई देख', 'श्रीमान श्रीमती', 'जबान संभाल के' और 'कभी ये कभी वो' जैसे शो से प्रशंसकों का दिल जीता। (वार्ता)