Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या गिरफ्‍तार होगा बाहुबली ब्रजभूषण शरण सिंह? FIR दर्ज होने के बाद दिया यह बयान

हमें फॉलो करें क्या गिरफ्‍तार होगा बाहुबली ब्रजभूषण शरण सिंह? FIR दर्ज होने के बाद दिया यह बयान

हिमा अग्रवाल

, शनिवार, 29 अप्रैल 2023 (19:39 IST)
Braj Bhushan Sharan Singh: बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह (Braj Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ एक नाबालिग पहलवान ने शिकायत की है। दिल्ली पुलिस द्वारा 28 अप्रैल को यौन उत्पीड़न (sexual harassment) मामले में 2 एफआईआर (FIR) दर्ज की गई हैं। नाबालिग पहलवान की शिकायत होने के नाते पॉक्सो (POCSO) एक्ट भी लगाया गया है, वहीं 6 महिला पहलवानों ने सांसद पर आरोप लगाए हैं जिसके चलते दूसरी FIR भी दर्ज की गई है।
 
बृजभूषण पर मुकदमा पंजीकृत होने के बाद मीडिया ने उनसे प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की तो उनका कहना है कि एफआईआर कॉपी देखने के बाद ही वे अपनी बात मीडिया के सामने रखेंगे।  अपने घर आए व बाहर समर्थकों से घिरे ब्रजभूषण से मीडिया से उनका पक्ष पूछा तो उन्होंने कहा कि वे एफआईआर की प्रति देखने के बाद कुछ बोलेंगे।
 
हालांकि वे इस दौरान मीडिया के सामने उनकी वही अकड़ दिखाई दी, जो पहले थी। जब मीडिया ने कहा कि केजरीवाल और प्रियंका गांधी धरने पर गए थे तो उन्होंने कहा कि सब राजनीति है। फिलहाल वे दर्ज मुकदमे की कॉपी देखने के बाद अपना पक्ष रखेंगे। लेकिन एक बात तो तय है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद ब्रजभूषण की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

JEE Main Result 2023 Declared : JEE Mains का रिजल्ट घोषित, 43 कैंडिडेट्स को मिला परफेक्ट 100 स्कोर