Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सोलन में बड़ा हादसा, 4 मंजिला बिल्डिंग ढहने से 2 की मौत, 30 लोग दबे

हमें फॉलो करें सोलन में बड़ा हादसा, 4 मंजिला बिल्डिंग ढहने से 2 की मौत, 30 लोग दबे
, रविवार, 14 जुलाई 2019 (19:18 IST)
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में नाहन एक्सप्रेस वे पर कुम्हारहट्टी गांव के निकट आज एक चार मंजिला इमारत ढहने से, इमारत में स्थित रेस्तरां में एक जवान और एक महिला की मौत हो गई जबकि दो दर्जन सैनिकों के साथ तीस लोगों के दबने की आशंका है, जबकि 22 लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है।
 
पुलिस, दमकल विभाग व प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार घटना के समय रेस्तरां में दो दर्जन सैनिकों समेत करीब 30 ग्राहक थे। इसके अलावा कर्मचारी और मकान मालिक के परिवार के सदस्य भी थे। चार मंजिला भवन अचानक भरभराकर गिर गया जिससे यह सभी लोग मलबे में दब गये। घायलों को सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
बचाव कार्य जारी है हालांकि मूसलाधार बारिश जारी होने की वजह से इसमें बाधा आ रही है। फायर ब्रिगेड, पुलिस, सोलन के उपायुक्त के सी चमन समेत प्रशासनिक अमला व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम पिंजौर से सोलन के लिए रवाना हो चुकी है। 
 
इमारत ढहने की संभावित वजह बारिश है। बचाव कार्य जारी है हालांकि मूसलाधार बारिश जारी होने की वजह से इसमें बाधा आ रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ENG vs NZ Live : इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जीतने के लिए मिला 242 रनों का लक्ष्य