Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बंगला नंबर 6 में गृह प्रवेश किया सिंचाई पशुधन मंत्री ने!

Advertiesment
हमें फॉलो करें बंगला नंबर 6 में गृह प्रवेश किया सिंचाई पशुधन मंत्री ने!

अवनीश कुमार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में बंगला नंबर-6 की एक अजीब दास्तां है, जबकि बंगला नंबर -6 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बगल में ही है, फिर भी अभी तक जितनी भी सरकार बनी और इस दौरान यह बंगला जिन-जिन लोगों को मिला उन्हें कहीं न कहीं परेशानियों का सामना करना पड़ा, जिसको लेकर कई प्रकार की बातें इस बंगले को लेकर उठने लगी थीं और यही कारण है कि इस बंगले में रहने से मंत्री डरने लगे थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद यह बंगला एसपी सिंह बघेल को दिया गया है, जबकि राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा आम है कि इस बंगले में जो भी रहता है, उसे अपना पद खोना पड़ता है, लेकिन आज इस विवादित बंगला नंबर-6 में में पूजा-पाठ कराकर सिंचाई पशुधन मंत्री एसपी सिंह बघेल ने गृह प्रवेश कर लिया है। 
 
क्या कहते हैं लोग : यहां के लोगों की मानें तो बंगले में पहले रह चुके कुछ नेताओं को अपना पद गंवाना पड़ा था, जिसमें से सबसे पहले तो जब अमर सिंह इस बंगले में रहते थे तो उनका मुलायम सिंह यादव से झगड़ा हुआ था और इसके बाद अमर सिंह को पार्टी से निकाल दिया गया था, तो वहीं जब बहुजन समाज पार्टी में मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा के बारे में भी बताया जाता है। बसपा सरकार के दौरान कुशवाहा बंगला नंबर-6 में ही ​रहते थे, लेकिन बाद में विवादों में ऐेसे फंसे कि कुशवाहा का नाम सीएमओ हत्या मामले और कुछ घोटालों में सामने आ गया। 
 
सबसे ज्यादा चर्चा तो पूर्व सीएम अखिलेश यादव के करीबी नेता जावेद आब्‍दी का है। आब्‍दी को अखिलेश सरकार में राज्यमंत्री का पद मिला था और वो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन थे, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद उन्हें इन पदों से हटा दिया गया था। 
 
ऐसी कई घटनाएं हैं, जो इस बंगले से जुड़ी हुई हैं, इसके बाद से मंत्रियों में बंगला नंबर 6 का खौफ बना हुआ है, लेकिन अब मंत्री एसपी सिंह बघेल ने इस अंधविश्वास को दूर करने के लिए इसमें रहने का फैसला किया है। मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि जिसका ईश्वर में विश्वास हो, उस पर ऐसे अंधविश्वास का असर नहीं होता। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल ने की योगी की सराहना, बोले...