Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बुराड़ी कांड में सीसीटीवी फुटेज से खुला राज, फांसी के लिए स्टूल और तार लाए थे परिवार के लोग

हमें फॉलो करें बुराड़ी कांड में सीसीटीवी फुटेज से खुला राज, फांसी के लिए स्टूल और  तार लाए थे परिवार के लोग
नई दिल्ली , गुरुवार, 5 जुलाई 2018 (09:06 IST)
नई दिल्ली। बुराड़ी में एक परिवार के 11 सदस्यों के रहस्यमयी तरके से मृत मिलने के मामले में कुछ और जानकारियां सामने आई हैं। सीसीटीवी फुटेज में परिवार के कुछ सदस्यों को उन स्टूलों और तारों को लाते देखा जा सकता है जिनका प्रयोग बाद में फांसी लगाने में किया गया। 
 
परिवार के घर के सामने वाले घर के बाहर लगे कैमरे के फुटेज में दिखता है कि परिवार की बड़ी बहू सविता और उसकी बेटी नीतू पांच स्टूल ला रही हैं। इन्हीं स्टूलों को बाद में परिवार के लोगों ने फांसी लगाने में प्रयोग किया। फुटेज से मिली जानकारी के अनुसार, भुवनेश और ललीत ने दुकान बंद करने के बाद रस्सी और तार लेकर भूतल से पहली मंजिल स्थित घर गए थे। 
 
इस बीच दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि 11 मौत की मिस्ट्री का राज खुल गया है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को इस कांड का खुलासा करते हुए कहा कि उसकी जांच में सामने आया है कि इन 11 लोगों ने खुद आत्महत्या की है।
 
दिल्ली पुलिस के मुताबिक पूरा परिवार ने डायरी के मुताबिक ही आत्महत्या की है। बताया जाता है कि परिवार के छोटे बेटे में उसके पिता की आत्मा आती थी। उसी के कहने पर परिवार ने खुद को खत्म करने का कदम उठाया।  
 
पुलिस को 5 जून 2013 से 18 जून 2018 के रजिस्टर मिले हैं। इस दौरान 11 रजिस्टरों में मौत की सिलसिलेवार इबादतें लिखी गईं। 30 जून के रजिस्टर में आखिरी मौत की इंट्री है।
 
बेटा करता था पिता से बातचीत : खबरों के मुताबिक ललित 2011 से अपने मृत पिता से सपने में बातचीत करता था, जिसे वो रजिस्टर में लिखता था। ललित अपने पूरे परिवार के साथ रोजाना दिन में तीन बार घर में ही एक विशेष पूजा करता था। यह पूजा सुबह 8 बजे, दोपहर 12 बजे और फिर रात 10 बजे होती थी। लंबे अरसे से घर में यह पूजा हो रही थी। पूरा परिवार ललित का अनुसरण करता था।
 
छोटे बेटे में आती थी आत्मा : बताया जाता है कि परिवार का छोटा बेटा ललित अंधविश्वास में था। बताया जाता है कि उसमें आत्मा आती थी और उसके कहे के मुताबिक ही परिवार काम करता था। ललित के कहे अनुसार ही उन्होंने यह आत्महत्या का कदम उठाया। उसने कहा कि आत्मा ने कहा कि वह प्रकट होकर उन सबको बचा लेगी।
 
रजिस्टर में है हर कार्यकलाप की इंट्री : दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि एक डायरी मिली है, जिसके अनुसार ही लोगों ने आत्महत्या की है। इस डायरी में कई बातें लिखी है, जिसके अनुसार परिवार ने यह खौफनाक कदम उठाया। छोटे बेटे ललित ने ही परिवार को कई काम के बारे में बताया था, जिसके मुताबिक उनके परिवार के काम भी हुए थे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ईरान ने अमेरिका को दी तेल मार्ग को बंद करने की धमकी