Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सारण में बस और कार की टक्कर में 2 की मौत, 12 घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें सारण में बस और कार की टक्कर में 2 की मौत, 12 घायल
छपरा , बुधवार, 14 दिसंबर 2016 (12:01 IST)
छपरा। बिहार में सारण जिले के मशरख थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह बस और कार के बीच हुई सीधी टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई तथा करीब 12 यात्री घायल हो गए। 
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीवान से पटना जा रही एक निजी बस और विपरीत दिशा से आ रही कार के बीच राज्यमार्ग-73 पर बिंदटोली के निकट सीधी टक्कर हो गई। दुर्घटना में कार पर सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा बस पर सवार करीब 12 यात्री घायल हो गए। 
 
सूत्रों ने बताया कि मृतकों में से एक की उम्र 35 वर्ष जबकि दूसरे की 38 वर्ष है जिनकी पहचान नहीं हो सकी है। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। घायलों को मशरख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तमिलनाडु ने केंद्र से मांगा 1,000 करोड़ रुपए पैकेज