Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UP के ललितपुर में पलटी बस, 4 यात्रियों की मौत, 28 घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें UP के ललितपुर में पलटी बस, 4 यात्रियों की मौत, 28 घायल
, मंगलवार, 26 अप्रैल 2022 (22:10 IST)
ललितपुर (उत्‍तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के मसौरा गांव के नजदीक मंगलवार को एक मोटरसाइकल सवार को बचाने के चक्कर में एक बस पलट गई, जिससे बस में सवार 4 व्यक्तियों की मौत हो गई है और 28 यात्री घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी।

ललितपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गिरिजेश कुमार ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मसौरा गांव के नजदीक मंगलवार को एक बस मोटरसाइकल सवार को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई, जिससे बस सवार चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई और 28 यात्री घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि मृतकों और घायलों की अभी पहचान नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। उन्होंने बताया कि सभी आला अधिकारी घटनास्थल और अस्पताल में मौजूद हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Vaccine for Children : अब 6 से 12 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों को लगेगी वैक्सीन, DCGI ने इन टीकों को दी मंजूरी