Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तैयार हुई कैंसर को खत्म करने वाली दवाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें तैयार हुई कैंसर को खत्म करने वाली दवाई
, रविवार, 24 मार्च 2019 (21:16 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल के श्री चित्रा तिरुनाल आयुर्विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (एससीटीआईएमएसटी) ने कैंसर रोधी सूजन रोधी दवा विकसित की है जिसे मानव सीरम एल्ब्युमिन (ब्लड प्लाज्मा का मुख्य प्रोटीन) को मिलाकर तैयार किया गया है।
 
संस्थान के एक सूत्र ने बताया कि यह नसों के भीतर दवा को पहुंचाने वाली प्रणाली है जिससे दवा की जैव उपलब्धतता में 100 गुणा बढ़ोतरी हुई है और यह मानव सीरम एल्ब्युमिन एवं पौधे से बनी दवा है।
 
सूत्र ने बताया कि हमने पशुओं पर शुरुआती जांच की है और यह सूजन रोधी साबित हुआ। प्रौद्योगिकी पहले से ही हस्तांतरित हो चुकी है। क्लिनिकल परीक्षण में कुछ वक्त लगेगा क्योंकि ये कई चरणों में होगा और कंपनी यह परीक्षण करेगी।
 
यह मिश्रण अपने आपमें अनूठा है क्योंकि इसमें मानव एल्ब्युमिन का प्रयोग किया गया है जो मानव शरीर के ज्यादा अनुकूल है।
 
संस्थान ने 30 मिनट से भी कम समय में बलगम के नमूनों में तपेदिक के जीवाणु का पता लगाने के लिए समताप आधारित डीएनए विस्तारण उपकरण की प्रौद्योगिकी भी विकसित की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2019 : मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच का ताजा हाल