Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नहर में गिरी कार, सरपंच ने बचाई परिवार की जान

हमें फॉलो करें नहर में गिरी कार, सरपंच ने बचाई परिवार की जान
लुधियाना , गुरुवार, 6 जुलाई 2017 (08:37 IST)
लुधियाना। जिले के गुरथली गांव में खन्ना इलाके में एक पुल के पास सरहिंद नहर में एक कार के गिरने के बाद गांववालों ने साहस का परिचय देते हुए परिवार के पांच लोगों की जान बचाई।
 
परिवार एक समारोह में हिस्सा लेने के बाद कार से जसपाल बंगर गांव से इस्सरू इलाके की तरफ जा रहा था जब वे गुरथली के पास रूके।
 
लुधियाना पुलिस रेंज के डीआईजी गुरिंदर गाई ने कहा कि परिवार कार में बैठा था। परिवार के लोगों ने तब चालक से बाहर जाकर कुछ खरीदकर लाने को कहा। तभी एकाएक वाहन चलने लगा और सरहिंद नहर में गिर गया।
 
तभी वहां से गुजर रहे गुरथली गांव के सरपंच अजित सिंह ने परिवार की मदद की चीख पुकार सुनी और इसके बाद कुछ गांववालों को वहां लेकर आए तथा उनकी मदद से परिवार के लोगों को बचा लिया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शर्मनाक! नहीं मिली गाड़ी, मजबूरी में कंधे पर ले गए शव...