श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस सोमवार को यहां से सीमा पर भारतीय सेना की अंतिम चौकी कमान पोस्ट के लिए रवाना हुई, जहां से वह सीमा पार जाएगी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शांति बस श्रीनगर से सुबह 8 बजे रवाना हुई और उड़ी स्थित ट्रेड फसिलिटेशन सेंटर पहुंची। श्रीनगर और मुजफ्फराबाद के बीच यह बस सेवा पिछले वर्ष कश्मीर में अशांति और सीमा पर संघर्षविराम के उल्लंघन के बावजूद जारी है। (वार्ता)