sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आप विधायक नरेश यादव पर दंगा भड़काने का मामला

Advertiesment
हमें फॉलो करें AAP MLA
पटियाला , रविवार, 3 जुलाई 2016 (10:40 IST)
पटियाला। पंजाब के मलेरकोटला में हुए एक धार्मिक ग्रंथ के अपमान के दोषी विजय कुमार ने दावा किया कि उसने पैसों के लालच में दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव पर यह काम किया था। विजय कुमार के बयान के बाद आप विधायक पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
 
मीडिया से बात करते हुए दोषी विजय कुमार ने इस घटना को अंजाम देने के लिए महरौली से आप विधायक नरेश यादव को जिम्मेदार बताया। उसने कहा कि वह नरेश कुमार यादव को पहले से जानता था और अपने बिजनेस में घाटा खाने के बाद उसे पैसों की जरूरत थी जिसके लिए नरेश यादव ने मोटी रकम देने के बदले उसे इस घटना को अंजाम देने को कहा। इस पर उसने पैसों के लालच में नरेश यादव के कहने पर ही इस घटना को अंजाम दिया।
 
विजय कुमार के इस खुलासे के बाद आम आदमी विधायक नरेश यादव ने इसे साजिश करार दिया है। नरेश यादव ने कहा कि कि जब देशभर में हर संप्रदाय से हमें समर्थन मिल रहा है तो हम ऐसा क्यों करेंगे। उन्होंने अकाली और भाजपा पर भी निशाने साधते हुए कहा कि ऐसा सिर्फ एक ही पार्टी कर सकती है।
 
वहीं आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी संजय सिंह ने भाजपा पर देश का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। उल्लेखीय है कि मलेरकोटला में हुई हिंसा का आरोपी विजय कुमार पहले वीएचपी और आरएसएस से भी जुड़ा रहा है।
 
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज से पंजाब के तीन दिन के दौरे पर जाने वाले हैं। वे यहां पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बांग्लादेशी ही थे ढाका के रेस्तरां पर हमला करने वाले