Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दयाशंकर की पत्नी ने दर्ज कराया मायावती के खिलाफ मुकदमा

हमें फॉलो करें दयाशंकर की पत्नी ने दर्ज कराया मायावती के खिलाफ मुकदमा
लखनऊ , शुक्रवार, 22 जुलाई 2016 (15:31 IST)
लखनऊ। बसपा मुखिया मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के बाद पार्टी से निष्कासित पूर्व भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह ने जवाबी हमले में उनके और उनके परिजनों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में बसपा प्रमुख मायावती समेत तीन बसपा नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।
 
मुकदमा दर्ज कराने के बाद स्वाति ने बातचीत में कहा कि बसपा के प्रदर्शन में उनके और उनके परिवार के खिलाफ बसपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया, उससे मेरी 12 साल की बेटी सदमे में है। मैं मायावती और बसपा के अन्य नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराऊंगी और कानूनी लड़ाई लडूंगी। 
 
उन्होंने कहा कि मेरे पति राजनीति में हैं, मगर हमारा राजनीति से कोई सरोकार नहीं है। उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को बसपा के प्रदर्शन में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया, क्या वह आपत्तिजनक और अभद्र नहीं है?
 
यह कहते हुए कि उनके परिवार को बेवजह इस विवाद में घसीटा जा रहा है, स्वाति ने कहा कि मायावती नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही हैं? 
 
उन्हें पार्टी से निष्कासित क्यों नहीं किया गया? मैं नहीं जानती कि बसपा के प्रदर्शन में जो कुछ कहा गया, उससे मेरी 80 साल की सास की क्या दशा होगी?
 
उन्होंने कहा कि पूरे देश ने देखा कि गुरुवार को बसपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किस भाषा का इस्तेमाल किया। क्या यह महिलाओं की गरिमा के खिलाफ नहीं है?  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुश्किल में भगवंत मान, सांसदों ने की बर्खास्तगी की मांग...