Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुजरात में किसान के यहां हुई चोरी, खोजी कुत्ते की मदद से 1 करोड़ से ज्‍यादा बरामद

हमें फॉलो करें गुजरात में किसान के यहां हुई चोरी, खोजी कुत्ते की मदद से 1 करोड़ से ज्‍यादा बरामद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

अहमदाबाद , शनिवार, 19 अक्टूबर 2024 (01:04 IST)
Ahmedabad Gujarat News : गुजरात के अहमदाबाद जिले में पुलिस के एक खोजी कुत्ते ने 1.07 करोड़ रुपए की चोरी के मामले को सुलझाने में मदद की, जिसके बाद 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। किसान क्योंकि इस रकम से दूसरी जमीन खरीदने की योजना बना रहा था, इसलिए उसने 10 अक्टूबर को दो प्लास्टिक की थैलियों में नकदी भरकर अपने कच्चे मकान में रख दी थी।
 
एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पेनी नामक डोबरमैन कुत्ते की मदद से जिला पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपियों को पकड़ लिया और उनसे 12 अक्टूबर को चुराई गई पूरी रकम बरामद कर ली। पुलिस ने धोलका तालुका के सरगवाला गांव निवासी बुद्ध सोलंकी और उसके साथी विक्रम सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया।
कोथ पुलिस थाने के उपनिरीक्षक पीएन गोहिल ने बताया कि 52 वर्षीय एक किसान अपने गांव के निकट लोथल पुरातात्विक स्थल के पास जमीन का एक टुकड़ा बेचकर रातोंरात करोड़पति बन गया और उसे इससे 1.07 करोड़ रुपए मिले। उन्होंने बताया कि किसान 12 अक्टूबर को अपने घर पर ताला लगाकर किसी काम से आणंद जिले के तारापुर गया था।
 
अधिकारी ने कहा, किसान क्योंकि इस रकम से दूसरी जमीन खरीदने की योजना बना रहा था, इसलिए उसने 10 अक्टूबर को दो प्लास्टिक की थैलियों में नकदी भरकर अपने कच्चे मकान में रख दी। 12 अक्टूबर की रात को कुछ लोग खिड़की के पास लगी ईंटें हटाकर घर में घुसे और थैलियां लेकर फरार हो गए।
गोहिल ने बताया कि स्थानीय पुलिस को अगले दिन चोरी के बारे में पता चला और उन्होंने सुराग पाने के लिए 30 संदिग्धों और 14 हिस्ट्रीशीटरों से पूछताछ शुरू की। उन्होंने बताया कि चोरों के आने-जाने के रास्ते का पता लगाने के लिए पेनी के साथ एक श्वान दस्ता भी घटनास्थल पर पहुंचा।
 
उन्होंने कहा, बृहस्पतिवार को पेनी बुद्ध के घर से कुछ दूर एक जगह पर रुका। वह पहले से ही हमारे संदिग्धों की सूची में था क्योंकि उसे नकदी के बारे में पता था। जब आरोपी को अन्य संदिग्धों के साथ खड़ा किया गया, तो पेनी कुछ देर के लिए उसके पास रुका।
पुलिस ने बुद्ध के घर पर छापा मारकर 53.9 लाख रुपए बरामद किए और पूछताछ के दौरान उसने चोरी और विक्रम की संलिप्तता कबूल कर ली। शेष राशि गांव में विक्रम के घर पर मिली। गोहिल ने कहा कि बुद्ध किसान का करीबी था और 12 अक्टूबर को घर से निकलने से पहले वह आखिरी व्यक्ति था जिससे उसने बात की थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Maharashtra Election : नाना पटोले बोले- MVA में 25 से 30 सीटों पर है गतिरोध, कांग्रेस आलाकमान लेगा फैसला