Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सीबीआई ने औरंगाबाद के डीएम के खिलाफ दर्ज किया भ्रष्टाचार का मामला

हमें फॉलो करें सीबीआई ने औरंगाबाद के डीएम के खिलाफ दर्ज किया भ्रष्टाचार का मामला
, शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018 (17:41 IST)
नई दिल्ली। सीबीआई ने बिहार में औरंगाबाद के जिलाधिकारी (डीएम) कंवल तनुज और अन्य के खिलाफ शुक्रवार को भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया कि मामला भारतीय रेल बिजली कंपनी लि. (बीआरबीसीएल) के ऊर्जा संयंत्र के लिए जिले के नबी नगर इलाके में जमीन अधिग्रहण में कथित अनियमितताओं से संबंधित है।


यह एनटीपीसी की अनुषंगी कंपनी है। एजेंसी ने मामले के बाबत शुक्रवार को जिलाधिकारी के आवास पर तलाशी ली। सीबीआई की प्राथमिकी के मुताबिक आरोपियों द्वारा 7 एकड़ जमीन को अवैध तरीके से अधिग्रहीत करने के संबंध में मामला दर्ज किया गया था। एक अन्य व्यक्ति को जमीन का मालिक दिखाया गया जिनकी अब मौत हो चुकी है।

सीबीआई ने दावा किया कि सामने आया है कि नबी नगर में बीआरबीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी. शिवकुमार ने तनुज तथा कंपनी और जिला प्रशासन के अज्ञात अधिकारियों और गोपाल प्रसाद सिंह के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रची। सिंह की मौत हो चुकी है। प्राथमिकी के मुताबिक, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के बिहार कैडर के अधिकारी तनुज ने जाली कागजात बनाए और सिंह को जमीन का मालिक दिखाया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कार्ति चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं