Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुश्किल में मनीष सिसोदिया, सीबीआई करेगी जांच

Advertiesment
हमें फॉलो करें CBI
नई दिल्ली , बुधवार, 18 जनवरी 2017 (23:32 IST)
नई दिल्ली। आप सरकार के सोशल मीडिया अभियान 'टॉक टू एके' से जुड़ी कथित अनियमितताओं के सिलसिले में सीबीआई ने बुधवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य के खिलाफ जांच शुरू कर दी।
 
शिकायत में आरोप है कि दिल्ली सरकार ने 'टॉक टू एके' को बढ़ावा देने के लिए एक जानी-मानी जनसंपर्क कंपनी के परामर्शदाता को नियुक्त किया था और इस कार्य के लिए डेढ़ करोड़ रुपए का एक प्रस्ताव तैयार किया गया था।
 
इसमें साथ ही कहा गया है कि प्रधान सचिव की आपत्तियों के बावजूद सरकार ने प्रस्ताव को आगे बढ़ाया और सलाहकार ने राशि को खर्च किया।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने इन आरोपों की जांच और सिसोदिया और अन्य लोगों की इस मामले में कथित भूमिका का पता लगाने के लिए प्रारंभिक जांच दर्ज की है।
 
इससे व्यथित सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'स्वागत है मोदी जी। आइए मैदान में। कल सुबह आपकी सीबीआई का अपने घर और दफ्तर में इंतजार करूंगा।'
 
इसके बाद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'वाह रे मोदी जी। रिश्वत खाओ खुद और केस करो हम पे। चोरी और सीनाजोरी।'
 
केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'मोदी जी, इसीलिए मैं आपको कायर बोलता हूं। गोवा और पंजाब में हार रहे हो तो सीबीआई का गेम शुरू कर दिया?' उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है मोदी जी बिल्कुल पगला गए हैं। देश के पीएम को बस यही काम रह गया है। हाथ धोकर पीछे पड़ गए हैं।' (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

माली में कार बम हमले में 50 लोगों की मौत