Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बंद के कारण पंजाब में सीबीएसई परीक्षाएं स्थगित

हमें फॉलो करें बंद के कारण पंजाब में सीबीएसई परीक्षाएं स्थगित
, सोमवार, 2 अप्रैल 2018 (09:28 IST)
नई दिल्ली। 'भारत बंद’ के मद्देनजर पंजाब सरकार के अनुरोध पर सीबीएसई ने राज्य में 2 अप्रैल को होने वाली 12 वीं और10 वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम को कथित तौर पर‘ कमजोर’ करने के प्रयासों के खिलाफ दलित संगठनों ने सोमवार को भारत बंद आहूत किया है। 

बोर्ड ने कहा कि पंजाब सरकार के स्कूली शिक्षा महानिदेशक की ओर से भारत बंद के दौरान कानून एवं व्यवस्था की समस्याओं और अन्य गड़बड़ियों की आशंका जताते हुए 2 अप्रैल को होने वाली परीक्षाएं स्थगित करने के लिए एक अप्रैल को अनुरोध पत्र मिला था।

सीबीएसई ने कहा कि राज्य सरकार ने स्कूलों को भी बंद रखने का निर्णय लिया है। कल देर रात जारी एक बयान के अनुसार महानिदेशक (स्कूली शिक्षा) के पत्र को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने पंजाब में 2 अप्रैल 2018 को होने वाली 12वीं और 10वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है।

उसने कहा कि संघ शासित प्रदेश चंडीगढ़ और बाकी देश में परीक्षा निर्धारित समय पर होगी।  बोर्ड ने कहा कि पंजाब में परीक्षा की अगली तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सचिन तेंदुलकर ने किया यह काम, मोदी ने माना आभार