अहमदाबाद। गुजरात के गिर वन्यजीव अभयारण्य में एशियाई शेरों की गणना को लॉकडाउन की वजह से स्थगित कर दिया गया है।
यह जानकारी एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने गुरुवार को देते कहा कि हर 5 साल में होने वाली व्यापक गणना की कवायद अगले महीने शुरू होनी थी और इसके लिए तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन अब अभूतपूर्व कोरोना वायरस संकट के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है।
गुजरात में अब तक कोरोना वायरस के 2,407 मामले सामने आए हैं और 103 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हुई है।
जूनागढ़ मंडल के मुख्य वन संरक्षक, डीटी वासवदा ने बताया कि लॉकडाउन के मद्देनजर मई में शेरों की गणना नहीं होगी। गणना पर फैसला अब कोरोना वायरस की स्थिति ठीक होने और लॉकडाउन हटने के बाद ही लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शुरुआत में मई में शेरों की गणना करने का निर्णय लिया गया था और फिर इसे जून तक के लिए टाल दिया गया था, लेकिन अब यह सब स्थिति पर निर्भर करेगा। एशियाई शेरों का एकमात्र ठिकाना गिर वन्यजीव अभयारण्य जून के अंत से अक्टूबर तक मानसून के दौरान बंद रहता है। (भाषा)