Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मनोहर पर्रिकर हो सकते हैं गोवा के मुख्यमंत्री...

हमें फॉलो करें मनोहर पर्रिकर हो सकते हैं गोवा के मुख्यमंत्री...
पणजी , शुक्रवार, 13 जनवरी 2017 (07:48 IST)
पणजी। केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने इस बात के संकेत दिए कि गोवा विधानसभा चुनावों के बाद अगर विधायक सहमत हुए तो किसी केन्द्रीय नेता को भी गोवा का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि उनका इशारा रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर की तरफ था। 
 
गडकरी ने कहा, 'हमें विश्वास है कि हम इस बार पिछली बार की तुलना में ज्यादा सीटें जीतेंगे और यहां अपनी सरकार फिर बनायेंगे। हमारे नए निर्वाचित विधायक मुख्यमंत्री के लिये नेता का चुनाव करेंगे और इसके लिए यह आवश्यक नहीं है कि यह नेता-विधायकों में से ही हो।'
 
जब उनसे पूछा गया कि क्या इसका मतलब यह है कि राज्य में ऐसे नेताओं की कमी है जो नेतृत्व कर सके तो उन्होंने कहा, 'नहीं, ऐसा नहीं है कि हमारी पार्टी में नेताओं की कमी है। निर्वाचित विधायक अपने नेता का चुनाव करेंगे और वे जो कहेंगे आपको सुनना होगा। यह विधायकों पर निर्भर करेगा कि वह अपना नेता किसी विधायक को चुनते है या फिर किसी और को।' (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यहां खड़ी ट्रेन के नीचे से गुजरते हैं स्कूली बच्चे...