छत्तीसगढ़ कोरबा जिले के हरदीबाजार क्षेत्र के गांव धतुरा में हुए ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने बताया है कि महिला के पति ने ही उसकी और दोनों बेटों की हत्या की थी।
आरोपी पति ने हत्या के बाद तीनों की लाश घर के आंगन में दफना दी और सबूत मिटाकर दिन भर पुलिस को घुमाता रहा। मामले में आरोपी गयाराम की गिरफ्तारी के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश पौराणिक ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पत्नी ने संबंध बनाने से रोका था इसलिए गुस्से में आकर आरोपी गयाराम ने उसे और दोनों बेटों को मार डाला।
पुलिस ने बताया कि गयाराम कौशिक शराबी व मांसाहारी था और पत्नी शुद्ध शाकाहारी थी, इसलिए उन दोनों के बीच अकसर विवाद होता रहता था। मंगलवार को वारदात के दिन आरोपी गयाराम शराब के नशे में घर पहुंचा और पत्नी से नॉनवेज बनाने को लेकर विवाद करने लगा।
नवरात्र होने की वजह से पत्नी ने नॉनवेज बनाने से इंकार कर दिया। रात करीब 8 बजे खाना खाने के बाद आरोपी गयाराम कौषिक ने मृतका पत्नी अंबिकाबाई के साथ संबंध बनाने की इच्छा जाहिर की, लेकिन शराब पीने की वजह से उसने इससे इंकार कर दिया, जिससे गयाराम गुस्से में आ गया और उसने पत्नी के सिर और हाथ पर वार किए।
मां की आवाज सुन घर में सो रहे बच्चे उठ गए। इसके बाद आरोपी अपनी पत्नी को दूसरे कमरे में ले गया और लोहे की पाइप से उसे मारने लगा। दोनों का झगड़ा सुन उनका बड़ा बेटा युवराज ने उसे रोका तो उसने उसके सर में भी रॉड मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने दो साल के बेटे हर्ष को भी मार डाला।
पत्नी और बच्चों की हत्या कर उनकी लाशें दफनाने के बाद रात करीब 10:30 बजे गयाराम ड्यूटी पर चला गया। ड्यूटी खत्म करने के बाद वह घर आया, पत्नी बच्चों के गायब होने की कहानी रची और अपने साले को बुलाया।
उसका साला भी उसी की फैक्टरी में काम करता है, रात भर दोनों साथ ही थे इसलिए उसे भी गयाराम पर शक नहीं हुआ। पुलिस ने हत्या व हत्या के बाद सबूत छिपाने के अपराध में धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर गयाराम को हिरासत में ले लिया है।
आरोपी ने पत्नी बच्चों के गायब होने की बात गांववालों को नहीं बताई, न कहीं उन्हें ढूंढने गया। उसने सीधे अपने साले लक्ष्मीचंद को बुलाया, उसी ने लक्ष्मीचंद को खून के धब्बे मिटाने की बात बताई, जब लक्ष्मीचंद ने उसे आंगन में ढूंढने के लिए भेजा तो वह नहीं गया। पुलिस का स्निफर डॉग भी पड़ोसी के घर और आरोपी के घर के बीच रहा और कहीं नहीं गया इससे पुलिस का शक गहरा हो गया।