Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में 14 अप्रैल तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Weather Alert
, सोमवार, 10 अप्रैल 2023 (16:08 IST)
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा के अलग-अलग इलाकों में 14 अप्रैल तक तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है। परभणी स्थित एक विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वसंतराव नाइक कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने मराठवाड़ा के अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान लगाया है।विश्वविद्यालय के अनुसार, औरंगाबाद, जालना, बीड, उस्मानाबाद, परभणी, लातूर और नांदेड़ में बारिश हो सकती है।

वहीं एक अधिकारी ने बताया कि मराठवाड़ा में 7 और 8 अप्रैल को बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि इन 2 दिनों में हुई बारिश में 50 से अधिक जानवरों की भी मौत हुई है। संभागीय आयुक्त कार्यालय की प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार, लातूर जिले में 84 हेक्टेयर भूमि पर नुकसान की सूचना मिली थी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्‍या विपक्ष की एकजुटता को पलीता लगा रहे हैं शरद पवार?