Chandrababu Naidu had to leave his helicopter trip midway: आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) मंगलवार को उंडावल्ली स्थित अपने घर से हेलीकॉप्टर (helicopter) से पूर्वी गोदावरी जिले के मलकापल्ली गांव के लिए रवाना हुए, लेकिन खराब मौसम के कारण उन्होंने अपनी यात्रा में फेरबदल की और बाद में विशेष उड़ान से रवाना हुए। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
ALSO READ: पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा
प्रतिकूल मौसम के कारण हेलीकॉप्टर यात्रा रद्द : सूत्रों ने बताया कि खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर गन्नावरम हवाई अड्डे पर उतरा, जहां से उन्होंने राजमुंदरी के लिए विशेष उड़ान ली। सूत्र ने बताया कि वह (मुख्यमंत्री) घर से कोव्वुरू जा रहे थे। गन्नावरम को पार करने के बाद आगे के क्षेत्र में मौसम अनुकूल नहीं था जिसके कारण हेलीकॉप्टर यात्रा रद्द करनी पड़ी। इसके बाद वे विशेष उड़ान में सवार हुए और अब राजमुंदरी पहुंच गए हैं।
नायडू अब पूर्वी गोदावरी जिले के तल्लापुडी मंडल के मलकापल्ली गांव में कल्याणकारी पेंशन वितरण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे हैं। सूत्र ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह आपातकालीन लैंडिंग है। मुझे नहीं पता कि हम इसे आपातकालीन लैंडिंग की श्रेणी में रख सकते हैं या नहीं।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta