Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चारा घोटाले में सीबीआई अदालत में पेश हुए लालू यादव

हमें फॉलो करें चारा घोटाले में सीबीआई अदालत में पेश हुए लालू यादव
, सोमवार, 13 जून 2016 (15:16 IST)
रांची। चारा घोटाले में दुमका कोषागार से फर्जी ढंग से 3 करोड़ 31 लाख रुपए निकालने के एक मामले में सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की यहां सीबीआई के न्यायाधीश शिवपाल सिंह की विशेष अदालत में पेशी हुई।
90 के दशक में बिहार में लालू प्रसाद यादव के मुख्यमंत्री काल में हुए लगभग 950 करोड़ रुपए के चारा घोटाले में दुमका कोषागार से 3 करोड़ 31 लाख रुपए फर्जी ढंग से निकालने से जुड़े आरसी-38ए-96 के एक मामले में राजद प्रमुख लालू को सोमवार को यहां सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में पेश होना पड़ा। 
 
विशेष अदालत में लालू यादव के अलावा पूर्व सांसद आरके राणा और जगदीश शर्मा की भी सोमवार को पेशी हुई है। उल्लेखनीय है कि इस मामले का खुलासा वर्ष 1996 में हुआ। इसमें लालू यादव के अलावा कुल 47 आरोपी थे, लेकिन लंबे समय से चल रही अदालती कार्यवाही के दौरान 15 आरोपियों की मौत हो चुकी है। सीबीआई ने 2 आरोपियों को सरकारी गवाह बना लिया है जबकि इसी मामले में एक अन्य आरोपी को झारखंड उच्च न्यायालय से राहत मिल चुकी है। कुल मिलाकर अब दुमका कोषागार से जुड़े इस मामले में केवल 29 आरोपी बचे हैं जिनमें कुछ पूर्व आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉडी बिल्डर मतीन पुलिस में जाना चाहता था