बस्तर में वोटिंग से ठीक पहले नक्सली हमले में बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की मौत, 5 जवान भी शहीद
, मंगलवार, 9 अप्रैल 2019 (18:06 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में वोटिंग से ठीक पहले नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने घात लगाकर हमलाकर दंतेवाड़ा से बीजेपी विधायक भीमा मंडावी को मौत के घाट उतार दिया है।
आज चुनाव प्रचार खत्म के आखिरी दिन जब बीजेपी विधायक भीमा मंडावी बस्तर के नकुलनार इलाके में चुनावी सभा कर वापस लौट रहे थे, तभी नक्सलियों ने बीजेपी विधायक के एंटी लैडमाइन व्हीकल को घात लगाकर उड़ा दिया। इसमें बीजेपी विधायक भीमा मंडावी और पांच पीएसओ शहीद हो गए।
भीमा मंडावी बस्तर इलाके से एकलौते बीजेपी विधायक थे। बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की मौत की पुष्टि डीआईजी नक्सल सुंदरराज पी ने की है, वहीं नक्सल हमले में 5 जवान भी शहीद हो गए हैं।
लोकसभा चुनाव में पहले चरण के चुनाव में बस्तर में पहले चरण में 11 अप्रैल को वोटिंग होनी है जिसके लिए आज चुनाव प्रचार खत्म हो गया है, वहीं बीजेपी ने बस्तर में चुनाव टालने की मांग की है।
(Photo: Twitter)
अगला लेख