Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महंगा पड़ा क्रिप्टो क्लाउड माइनिंग ऐप के जरिए निवेश, 31 लोगों को लगा 45 लाख का चूना

हमें फॉलो करें महंगा पड़ा क्रिप्टो क्लाउड माइनिंग ऐप के जरिए निवेश, 31 लोगों को लगा 45 लाख का चूना
, बुधवार, 12 अक्टूबर 2022 (12:02 IST)
पुणे। महाराष्ट्र के सोलापुर में 31 लोगों को क्रिप्टो क्लाउड माइनिंग ऐप के जरिए निवेश करना खासा महंगा पड़ गया। उन्हें 45 लाख रुपए का चूना लगा है। पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिन्होंने लोगों को बेहतर मुनाफा मिलने का लालच देकर ये ऐप डाउनलोड करने और रकम निवेश करने को कहा था। ये तीनों लोग सोलापुर में आभूषण के कारोबार से जुड़े हुए थे।
 
पुलिस के अनुसार, निवेशकों से सीसीएच क्लाउड माइनर ऐप और क्रिप्टो लेन-देन ऐप को डाउनलोड करने के लिए कहा गया था। उन्हें क्रिप्टो लेन-देन ऐप के जरिये अपनी भारतीय मुद्रा को डॉलर में परिवर्तित करने और सीसीएच क्लाउड माइनर ऐप में निवेश करने का लालच दिया गया था। 
 
अब तक 31 लोगों ने पुलिस से संपर्क कर धोखाधड़ी की शिकायत की है। इनमें से कुछ निवेशकों को शुरुआत में भुगतान मिला था।
 
एक शिकायतकर्ता राम जाधव ने दावा किया कि उसने 4.28 लाख रुपए निवेश किए थे। जाधव के अनुसार, ऐप अब काम नहीं कर रहा और तीनों का कार्यालय भी बंद है।
 
क्या है क्लाउड माइनिंग : क्लाउड माइनिंग एक ऐसा तंत्र है, जो किराये के क्लाउड कम्युटिंग सर्वर का इस्तेमाल कर हार्डवेयर या संबंधित सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल किए बिना ही बिटक्वाइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी को भुनाने की सुविधा देता है।
Edited by : Nrapendra Gupta (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गोवा में क्रेश हुआ भारतीय नौसेना का MiG 29K लड़ाकू विमान, पायलट की हालत स्थिर