भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर आज हादसे का शिकार हो गया है। खबरों के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में क्रैश कर गया है। सेना के अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि हादसा किस वजह से हुआ है। मृतक पायलट के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर बुधवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे एक पायलट की मौत हो गई वहीं दूसरे पायलट के घायल होने की खबर है।
रक्षा प्रवक्ता कर्नल एएस वालिया ने बताया कि हादसा सुबह करीब 10 बजे एक अग्रिम क्षेत्र में नियमित उड़ान के दौरान हुआ।
उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर में 2 पायलट सवार थे, जिन्हें तुरंत सेना के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान एक पायलट की मौत हो गई जबकि दूसरे पायलट का इलाज जारी है। कर्नल वालिया ने कहा कि हादसे के पीछे के कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है। भाषा Edited by Sudhir Sharma