Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : ED ने रिटायर्ड IAS टुटेजा को किया गिरफ्‍तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें ed

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 21 अप्रैल 2024 (10:16 IST)
Chhatisgarh liquor scam : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन के एक मामले में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा को गिरफ्तार कर लिया। टुटेजा पिछले साल प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे।
ईडी ने 2003 बैच के अधिकारी को शनिवार को रायपुर स्थित आर्थिक अपराध शाखा (EOW)/भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के कार्यालय से हिरासत में लिया था, जहां वह और उनके बेटे यश टुटेजा इसी मामले में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे थे। उन्हें आज मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जाने की संभावना है।
 
सुप्रीम कोर्ट ने आयकर विभाग की शिकायत पर आधारित ईडी की प्राथमिकी को हाल में रद्द कर दिया था जिसके बाद संघीय एजेंसी ने कथित शराब घोटाला मामले में धनशोधन का एक नया मामला दर्ज किया था।
 
एजेंसी ने मामले में अपनी जांच का विवरण राज्य ईओडब्ल्यू/एसीबी के साथ साझा किया और प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया तथा प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ईडी ने उस शिकायत का संज्ञान लेते हुए धनशोधन का एक नया मामला दर्ज किया।
प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया था कि छत्तीसगढ़ में बेची गई शराब की हर बोतल से अवैध धन एकत्र किया गया था और रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर के नेतृत्व वाले शराब सिंडिकेट द्वारा कमाए गए 2,000 करोड़ रुपये के धनशोधन तथा अप्रत्याशित भ्रष्टाचार के सबूत मिले हैं। (वेबदुनिया/भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान के झालावाड़ में सड़क हादसा, 9 की मौत