Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, 3 मजदूरों की मौत

हमें फॉलो करें छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, 3 मजदूरों की मौत
, रविवार, 30 मई 2021 (17:04 IST)
कोरबा। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक निर्माणाधीन कुएं का हिस्सा ढह जाने से 3 व्यक्तियों की मौत हो गई। ये सभी मजदूर बताए जा रहे हैं। पुलिस ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार की शाम ओडगी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत धारसेड़ी गांव में हुई जहां 6 लोग कुएं की खुदाई कर रहे थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वे जब दिन का काम खत्म करने वाले थे मिट्टी का एक टीला उन पर गिर गया और सभी 6 लोग मलबे के नीचे फंस गए।

उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने 3 लोगों को बाहर निकाला और फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के एक दल ने मौके पर पहुंच बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस के मुताबिक मनरेगा योजना के तहत कुआं खोदने का काम चल रहा था। (इनपुट भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईआईएम-बी के पूर्व छात्रों ने शुरू की 'डोनेट ए वैक्सीन' की पहल