Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्लास्टिक मुक्त उत्तराखंड के लिए मुख्‍यमंत्री धामी के निर्देश

Advertiesment
हमें फॉलो करें Dhami

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 30 जनवरी 2025 (17:06 IST)
Chief Minister Dhami instructions for plastic free Uttarakhand: मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड सदन, नई दिल्ली से अधिकारियों को प्लास्टिक मुक्त उत्तराखंड, स्वच्छ भारत मिशन और फिट इंडिया मूवमेंट के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 38वें राष्ट्रीय खेलों को ग्रीन गेम्स की तर्ज पर कराया जाना आज पूरे देश में सराहनीय पहल बन चुकी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश में सिंगल-यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए और इसे सख्ती से लागू किया जाए। इसके अतिरिक्त सरकारी कार्यक्रमों में पेयजल व्यवस्था के लिए पुनः उपयोग योग्य बोतलों का प्रयोग प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए।
 
500 मीटर की दूरी पर डस्टबिन : सीएम धामी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत विशेष रूप से चारधाम यात्रा मार्ग एवं पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर हर 500 मीटर की दूरी पर डस्टबिन लगाए जाने, साथ ही, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।
 
उन्होंने कहा कि फिट इंडिया अभियान की तर्ज पर राज्य में 'फिट उत्तराखण्ड' अभियान की शुरुआत की जाए। साथ ही, स्थानीय खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए विधायक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं। प्रदेश में नो जंक फूड डे और फिटनेस फेस्टिवल जैसी पहल को बढ़ावा दिया जाए, ताकि राज्य में स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहन मिल सके।
 
प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना : सीएम धामी ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि उत्तराखंड को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में  हमारी सरकार संकल्पित होकर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के अंतर्गत प्रदेश में सोलर पावर प्लांट्स की स्थापना के लिए अब तक 11,000 लाभार्थियों को 90 करोड़ रुपए का अनुदान प्रदान किया जा चुका है।  हमारा प्रयास सौर ऊर्जा को बढ़ावा देकर युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुंभ में भगदड़, PM मोदी और CM योगी को देना चाहिए पद से इस्तीफा