Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ली महत्वपूर्ण बैठक

Advertiesment
हमें फॉलो करें मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ली महत्वपूर्ण बैठक
, शनिवार, 26 अक्टूबर 2024 (15:57 IST)
Chief Minister Pushkar Singh Dhami: दिवाली और उत्तराखंड स्थापना दिवस (Uttarakhand Foundation Day) को लेकर महत्वपूर्ण बैठक उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी दीपावली पर्व और राज्य स्थापना दिवस के दृष्टिगत राज्य में स्वच्छता, सुरक्षा, स्वास्थ्य, यातायात की बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
 
मुख्‍यमंत्री धामी ने इस दौरान अधिकारियों को यातायात प्रबंधन का विशेष ध्यान देने, अग्निशमन वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग को सभी आपातकालीन व्यवस्था के साथ ही बर्न यूनिट 24 घंटे सुचारु रखने समेत खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी को रोकने के लिए खाद्य पदार्थों की नियमित सैंपलिंग करने के लिए निर्देशित किया।
 
खाद्य पदार्थों में मिलावट, थूकने की घटनाओं और गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपदों के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। दीपावली और राज्य स्थापना दिवस के दृष्टिगत प्रदेश की सीमाओं पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केंद्र सरकार ने किया नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, 29 संयुक्त सचिवों की नियुक्ति की