Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कानपुर घटना पर SIT काम कर रही, मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश : योगी आदित्यनाथ

हमें फॉलो करें कानपुर घटना पर SIT काम कर रही, मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश : योगी आदित्यनाथ
, गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023 (00:03 IST)
लखनऊ। कानपुर देहात में मां-बेटी की जलकर हुई मौत को दुखद करार देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि विशेष जांच दल (SIT) जांच कर ही रहा है, साथ ही मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दिए गए हैं।

योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ट्वीट किया, कानपुर की घटना दु:खद है। इसके लिए एसआईटी काम कर रही है। हमने मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दिए हैं। उन्होंने एक निजी टीवी चैनल के वीडियो क्लिप भी ट्वीट के साथ संलग्न की है।

इस वीडियो क्लिप में कानपुर में हुए हादसे पर सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, घटना दुखद है, उसके लिए हमारी एक एसआईटी काम कर रही है। हमने मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दिए हैं। पूरी रिपोर्ट का हमें इंतजार करना चाहिए। यह एक संवेदनशील मामला है, इस मामले में दूध का दूध, पानी का पानी सामने आ जाएगा।

गौरतलब है कि सोमवार शाम कानपुर देहात जिले के रूरा थाना इलाके के मडौली गांव में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान सोमवार को एक अधेड़ उम्र की महिला और उसकी बेटी ने कथित तौर पर अपनी झोपड़ी में खुद को आग लगा ली, जिससे दोनों की मौत हो गई थी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान पर जल्द किया जाए फैसला, CM गहलोत से तकरार के बीच सचिन पायलट की दो टूक