Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

योगी का कड़ा कदम, कैबिनेट बैठकों में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे मंत्री

हमें फॉलो करें योगी का कड़ा कदम, कैबिनेट बैठकों में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे मंत्री
, शनिवार, 1 जून 2019 (16:25 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने मंत्रियों को लेकर कड़ा कदम उठाया है, जिसकी चारों ओर चर्चा है। 
 
दरअसल, योगी ने कैबिनेट की बैठकों में मंत्रियों के मोबाइल लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कहा जा रहा है कि बैठकों में होने वाली जासूसी के मद्देनजर मुख्‍यमंत्री ने यह फैसला लिया है। इससे पहले मंत्रियों को मोबाइल फोन लाने की अनुमति थी, लेकिन उसे स्विच ऑफ या साइलेंट मोड पर रखना होता था। मुख्‍यमंत्री के ताजा फरमान के बाद अब मंत्री बैठकों में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। 
 
आदेश में कहा गया है कि अब कैबिनेट बैठक के दौरान मंत्रियों को अपना मोबाइल फोन बाहर जमा कराना होगा। योगी चाहते हैं कि बैठक में किसी तरह का व्यवधान या अड़चन पैदा न हो। बैठक के दौरान फोन आने या फिर मैसेज आने की स्थिति में व्यवधान पैदा होता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ईवीएम में गड़बड़ी संभव नहीं, मशीन बनाने वाली बीईएल ने कहा