पणजी। स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन के दौरान एंबुलेंस सेवा के कर्मियों की मदद से एक महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया।
राणे ने बताया कि महिला को मापुसा शहर के जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी अस्पताल से
करीब 30 किलोमीटर पहले उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।
उन्होंने कहा, वालपोई की स्टाफ नर्स नीलिमा सावंत ने सीमा पारित और ईएमटी श्रीतन कुडनेकर की मदद से महिला का एंबुलेंस में ही प्रसव कराया और महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया।(भाषा)