Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बच्चे के काटने से जहरीला सांप मरा

हमें फॉलो करें बच्चे के काटने से जहरीला सांप मरा
, गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (16:43 IST)
आगरा। सांप के काटने से किसी बच्चे की मौत की खबर तो आपने कई बार सुनी होगी  लेकिन उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में डेढ़ साल के बच्चे के काटने से सांप की मौत हो गई है। घरवालों ने बताया कि जब बच्चा सांप को चबा रहा था, तब किसी की भी नजर उस पर नहीं पड़ी। 
 
मां जब कमरे में लौटी तो मरे हुए सांप को देखकर उसकी चीख निकल गई। आनन-फानन में बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाया गया। डॉक्टरों ने भी बच्चे की जब जांच की तो हैरान रह गए। डॉक्टरों ने बताया कि न तो बच्चे को सांप से कोई नुकसान हुआ, न ही उसके शरीर पर कोई चोट के निशान थे। हालांकि बच्चे की जीभ नीली जरूर हो गई थी।
 
प्राप्त सूचना के अनुसार,फिरोजाबाद, जिले में रसूलपुर के आसफाबाद के रहने वाले राकेश यादव के घर पांच फुट लंबा जहरीला वूल्फ स्नेक निकल आया था। वह रेंगते-रेंगते बच्चे के करीब पहुंच गया। बच्चे ने खिलौना समझ सांप को जकड़ लिया और चबाने लगा जिससे उसकी मौत हो गई। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

65 साल के शेख ने 16 साल की लड़की से की शादी