भरतपुर। राजस्थान सहित देश के अनेक हिस्सों में महिलाओं की चोटी के बाल काटने की लगातार बढ़ती घटनाओं के बीच धौलपुर जिले के बाड़ी कस्बे की बाई का बाग कॉलोनी में एक महिला की कटी चोटी के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
थाना प्रभारी रमेश तंवर ने बताया कि इस महिला ने तांत्रिक के कहने पर स्वयं की चोटी के बाल काटे और अफवाह फैलाई। उन्होंने बताया कि महिला की ओर से दिए गए बयान में स्वयं पत्थर से रगड़ कर बालों को काटने की बात स्वीकार किया है।
महिला के मुताबिक वह रोज-रोज महिलाओं के बाल काटने की घटनाओं को सुनकर पत्थर से रगड़ कर अपने बाल काट लिए और अफवाह फैला दी।
महिला ने बताया ऐसा उसने इसलिए किया ताकि उसे ससुराल में कोई तंग ना करें, उसकी हर बात मानी जाएं और क्षेत्र में उसका नाम हो जाए।
गौरतलब है कि कस्बे में गुरुवार रात बाई का बाग में एक महिला की चोटी काटने का मामला सामने आया था जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और महिला के घर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर बाड़ी थाना प्रभारी यहां पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी जुटाते हुए महिला से पूछताछ की। (वार्ता)